जींद :हरियाणा के जींद के नागरिक अस्पताल से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी होने का मामला सामने आया है. अस्पताल में स्थित पीपी सेंटर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कोरोना वैक्सीन के साथ चोरों ने जांच से संबंधित अहम फाइलें भी चुरा ली हैं. पीपी सेंटर के इंजार्ज राममेहर वर्मा ने चोरी की जानकारी दी.
हरियाणा के इस अस्पताल से चोरी हुई कोरोना वैक्सीन, जांच की फाइलें भी गायब
09:21 April 22
जींद के अस्पताल के पीपीसी सेंटर से कोरोना वैक्सीन चोरी
स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि सुबह जब वो पीपी सेंटर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला. उन्होंने देखा तो वैक्सीन नहीं मिली. चोर वैक्सीन के साथ वहां पर रखीं कुछ फाइलें भी चोरी कर ले गए. हालांकि चोरों ने उन्हीं फाइलों के पास रखे 50 हजार रुपये वहीं छोड़ गए.
पढ़ें-अलीगढ़: पांच मरीजों की मौत, परिजनों ने लगाया ऑक्सीजन की कमी का आरोप
वैक्सीन चोरी होने का मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से कालाबाजारी के लिए वैक्सीन को चोरी किया गया है.