जयपुर. राजस्थान में भी कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े अब आम लोगों को डराने लगे हैं. वहीं चिकित्सा महकमें की चिंताएं भी लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि चिकित्सा महकमें के अधिकारी अब मॉनिटरिंग में जुटे हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित राजधानी जयपुर में ही मिले हैं. जहां शनिवार को भी 132 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. यहां पिंक सिटी में अब एक्टिव केस की संख्या 627 हो गई है.
ये भी पढ़ेंःAjmer Corona Update: बढ़ते केस देखकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट, दो मरीजों की हालत गंभीर
मरीजों की संख्या में उदयपुर दूसरे नंबर परःइसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से मिली सूचना के अनुसार अजमेर जिले में 36, अलवर में 26, बांसवाड़ा में 8, भरतपुर में 10, बीकानेर में 15, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 4, चूरू में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 31, श्रीगंगानगर में 8, जैसलमेर में 3, झालावाड़ में 11, झुंझुनू में 4, जोधपुर में 19, कोटा में 4, नागौर में 2, पाली में 22, प्रतापगढ़ में 12, राजसमंद में 5, सीकर में 3, सिरोही में 5, टोंक में 3 और उदयपुर में 51 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अभी अच्छी बात यह है कि प्रदेश के करौली, जालौर और बाड़मेर अभी कोरोना की जद से दूर हैं. यह स्थिति तब है जब पूरी तरह टेस्टिंग नहीं हो रही है. टेस्टिंग बढ़ेगी तो मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.
मरने वालों में जयपुर, अलवर व झुंझुनू के मरीजः स्वास्थ्य महकमें से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रदेश में तीन और पॉजिटिव मरीजों की मौत हो जाने से अब भय का माहौल बनने लगा है. इनमें जयपुर में एक, अलवर में एक और झुंझुनू में एक मरीज कोरोना में काल का ग्रास बना. चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ. प्रवीण असवाल के अनुसार कोरोना संक्रमण के फिर से फैलने के पीछे की वजह को जानने की कोशिश की जा रही है. वहीं जिन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. उनके बारे में यह जानकारी मिली है कि ये सभी पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. बहरहाल पूरे प्रदेश में अब कोरोना के 2058 एक्टिव केस हो गए हैं. इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 627, जबकि अजमेर, बीकानेर, झालावाड़, जोधपुर और उदयपुर में भी एक्टिव केस की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है.