हैदराबाद : देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं. पांच दिनों बाद 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,654 नए कोरोना केस सामने आए हैं वहीं 640 संक्रमितों की माैत हाे गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 41,678 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक तीन करोड़ 14 लाख 84 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 22 हजार 22 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार लोग स्वस्थ भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम हो गई है. कुल 3 लाख 99 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
44 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 27 जुलाई तक देशभर में 44 करोड़ 61 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 40 लाख 2 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति