नई दिल्ली:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नये मामले आये हैं. इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 85 से अधिक मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 871 लोगों की मौतें हुई है.
Corona Update: पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से कम आये नये मामले लेकिन हुई 871 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के ढाई लाख से कम नये मामले आये हैं. इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 85 से अधिक मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 871 लोगों की मौतें हुई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में देश में 20,04,333 एक्टिव मामले हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 13.39 फीसदी है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,51,209 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,06,22,709 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 627 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,92,327 हो गई. देश में अभी 21,05,611 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 96,861 कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.60 प्रतिशत है.