दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 घंटे में आए रिकॉर्ड 22,775 नए कोरोना केस, Omicron के 1,431 मामले - ओमीक्रोन नया वेरिएंट

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के अधिक केस दर्ज किए जा रहे हैं. इसके कारण महाराष्‍ट्र में कई नए प्रतिबंधों की घोषणा की गई है. मुंबई में भी कुछ बैन लगाए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

देश में कोरोना
देश में कोरोना

By

Published : Jan 1, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 11:36 AM IST

हैदराबाद : भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 161 नए मामले सामने आने के बाद इस स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह अद्यतन आंकडों में यह जानकारी दी.

ओमीक्रोन स्वरूप के 1,431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं.

कोरोना वायरस के नए स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351,केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 से अधिक के आंकडे को पार कर गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,61,579 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई है.

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आए हैं तथा 220 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो गई है.

देश में छह अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 22,431 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 30 नवंबर को उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक लाख के पार चली गई थी.

पढ़ें :महाराष्ट्र सरकार के 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मामले संक्रमण के मामलों का 0.30 प्रतिशत हैं, जबकि संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.32 प्रतिशत है. इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,420 की वृद्धि हुई है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Last Updated : Jan 1, 2022, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details