इंदौर/भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर में Hot-spot बने इंदौर में कोरोना का कहर एक बार फिर मड़राता नजर आ रहा है. यहां प्रतिदिन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बीती रात कोरोना संक्रमण के कारण शहर में एक महिला की मौत हो गई है. भोपाल में भी 1 डेथ रिकॉर्ड हुई है. दोनों मौतों को 2 और 5 दिन बाद रिकॉर्ड में लिया गया है. प्रदेश में 24 घंटे में 248 नए संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को जारी हुए कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 24 घंटे में 104 नए मरीजों का आंकड़ा सामने आया है. इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे (Vishwas Sarang Visit Hamidia Hospital) यहां पर निर्माण एवं व्यवस्थाओं में आई कमी को लेकर मंत्री सारंग ने पीआईयू के अधिकारियों को फटकार लगा दी.
वैक्सीन का नहीं लगा था डोज: 147 दिन बाद 1 दिन में दो संक्रमितों की मौतें दर्ज की गई हैं. इससे पहले 1 मार्च को 2 मौतें दर्ज हुई थीं. रिकॉर्ड देखें तो मध्यप्रदेश में 56 दिन में 15 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं. अप्रैल और मई में सिर्फ 1-1 मरीज की मौत हुई, लेकिन जून में 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इस महीने में अब तक 6 मौतें रिकॉर्ड हो चुकी हैं. कोरोना से इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में 27 साल की संगीता की मौत हुई है. संगीता को 19 जुलाई को कोविड पॉजिटिव आने के बाद 21 जुलाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन आईसीयू और एक दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद 24 जुलाई को उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वह नॉन वैक्सीनेटेड थी. मृतका ने कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया था. MP के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मरीज पहले से ही ब्लड और किडनी से संबंधित गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी.
महिला को पैन्टीटोपेनिया (रक्त संबंधी बीमारी) और किडनी की समस्याओं के इलाज के लिए 21 जुलाई को मध्य प्रदेश के सरकारी मनोरमा राजे टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारी ने बताया कि 24 जुलाई को उसकी मौत हो गई. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई. अधिकारी ने कहा कि उसने संक्रमण के खिलाफ टीके की एक भी खुराक नहीं ली थी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस सत्य्या ने भी पुष्टि की कि महिला ने एंटी-कोविड-19 वैक्सीन नहीं ली थी.
भोपाल के हॉस्पिटल में भी हुई डेथ:इंदौर के बाद भोपाल में भी कोरोना से एक मौत हुई है. हालांकि 75 साल के बुजुर्ग काफी सालों से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. कोविड की थर्ड वेव में वो संक्रमण से सुरक्षित रहे. लेकिन बुजुर्ग को अब जाकर कोरोना संक्रमण हुआ और 3 दिनों तक ICU और फिर एक दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनकी मौत हो गई. अस्पताल में उनकी मौत 21 जुलाई को हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसे रिकॉर्ड में 26 जुलाई को जोड़ा.