दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे 22,431 नए मामले, 318 मौतें - स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 53 हजार 048 मामले आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 22,431 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 24,602 लोगों के ठीक होने की खबर है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Oct 7, 2021, 10:42 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 22,431 नए मामले दर्ज किए. वहीं, 318 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने गुरुवार को दी. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 94 हजार 312 मामले आ चुके हैं.

इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों (active caseload of the country) की संख्या 2,44,198 पर पहुंच गई है. यह आंकड़ा 204 दिनों में सबसे कम है. वहीं, अब तक 4,49,856 लोगों ने दम तोड़ा है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 24,602 लोगों के ठीक होने की खबर है. देश ने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 92.63 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.

ICMR के मुताबिक, बुधवार को 14,31,819 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, अब तक कुल 57,86,57,484 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details