नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 12,516 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 3,44,14,186 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. इस बीच, देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,37,416 हो गई है, जो 267 दिनों में सबसे कम है.
मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,37,416 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमण का 0.40 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. देश में कोविड-19 रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.
उन्होंने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 13,155 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,38,14,080 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय ने बताया कि यह 39 दिनों में दो प्रतिशत से कम है.