दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहा कोरोना, सिर्फ नेगेटिव लोगों को ही दें एंट्री: अमरिंदर सिंह - सिर्फ नेगेटिव लोगों को ही दें एंट्री

मुख्यमंत्री ने अगले दो महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में सख्त कदम उठाने का भी आह्वान किया. कैप्टन ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, इसलिए हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है.

corona increasing in punjab rural areas
अमरिंदर सिंह ने लोगों से की अपील

By

Published : May 15, 2021, 4:11 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि हर हाल में कोरोना को हराना है. बता दें, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही थी कि पंजाब में लॉकडाउन लगाया जा सकता है, लेकिन सीएम ने इसका एलान नहीं किया. उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि अभी भी समय है सभी लोग सचेत हो जाओ. कोरोना संक्रमण लगातार उफान पर है. उन्होंने कहा कि गांवों में भी अब संक्रमण शुरू हो गया है.

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोविड की पहली लहर में ग्रामीण इलाके इतना प्रभावित नहीं थे जितना कोरोना की दूसरी लहर में हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि गांवों में ऐसे लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगाए जाए, जो कोरोना संक्रमित हैं. मुख्यमंत्री ने अगले दो महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में सख्त कदम उठाने का भी आह्वान किया. कैप्टन ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, इसलिए हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने ग्रामीणों से बाहरी लोगों को दूर रखने और केवल कोविड-मुक्त लोगों को प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए ठीकरी पहरे लगाने को कहा.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपने आपको, परिवार और पंजाब को बचाने के लिए अपने मोहल्लों और गांवों को बचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समय पर अस्पतालों में जाने में देरी न करें. हमारे पास हर जगह डॉक्टरों की टीम है, अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो उनसे संपर्क करें.

मुख्यमंत्री ने कोविड चुनौतियों के बीच गेहूं खरीद के निर्बाध रूप से पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की. अमरिंदर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए राज्य के मेहनतकश किसानों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 129 लाख मीट्रिक टन की तुलना में, इस वर्ष कुल 132 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी, उन्होंने कहा कि इससे किसानों को 26000 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जबकि पिछले साल 24,600 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

पढ़ें:शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय संधु का निधन, सीएम अमरिंदर ने जताया शोक

लोगों से संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि हमने यह लड़ाई जीत ली है, लेकिन महामारी का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि 14 महीने बीतने के बावजूद कुछ लोग अभी भी महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. आंकड़े देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि पंजाब में अब तक 4.75 लाख से अधिक मामले हैं. गुरुवार को 24 घंटे में 8484 मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details