दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानवता शर्मसार ! शव दफनाने से कर्मचारी कर रहे इनकार

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संवेदनाओं की भी परीक्षा हो रही है. कोरोना संक्रमित की मौत पर परिवार वाले भी जहां दूरी बना रहे हैं, वहीं अब अंतिम संस्कार करने वालों को भी संक्रमण का डर सता रहा है. यही कारण है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में कब्रिस्तान के स्टॉफ ने शव को दफनाने से मना कर दिया.

Corona
Corona

By

Published : Apr 22, 2021, 9:29 PM IST

बेंगलुरु :कब्रिस्तान के कर्मचारी कोरोना वायरस से डर गए हैं और शवों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं. कब्रिस्तान के कर्मचारी कह रहे हैं कि बीबीएमपी सरकार के मानदंडों का पालन नहीं कर रहा है.

शव दफनाने से कर्मचारी कर रहे इनकार

दरअसल, कोविड के संक्रमित शरीर से कोरोना संक्रमण के फैलने के डर के कारण पूरे-पूरे शरीर को पैक करके कब्रिस्तान में भेजा जाना चाहिए लेकिन हाल ही में संक्रमित लोगों के शवों को बिना पैकिंग के भेजा जा रहा है. कोविड मरीजों के शव को होसुर रोड स्थित कब्रिस्तान में भेजा जा रहा है और कब्रिस्तान के कर्मचारी इस बात से डरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद : अस्पताल में ऑक्सीजन का टोटा, परिजनों से कहा-खुद करें इंतजाम

वहीं बेंगलुरु में हर दिन 10 हजार से अधिक मामलों का पता लगाया जाता है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details