बेंगलुरु :कब्रिस्तान के कर्मचारी कोरोना वायरस से डर गए हैं और शवों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं. कब्रिस्तान के कर्मचारी कह रहे हैं कि बीबीएमपी सरकार के मानदंडों का पालन नहीं कर रहा है.
दरअसल, कोविड के संक्रमित शरीर से कोरोना संक्रमण के फैलने के डर के कारण पूरे-पूरे शरीर को पैक करके कब्रिस्तान में भेजा जाना चाहिए लेकिन हाल ही में संक्रमित लोगों के शवों को बिना पैकिंग के भेजा जा रहा है. कोविड मरीजों के शव को होसुर रोड स्थित कब्रिस्तान में भेजा जा रहा है और कब्रिस्तान के कर्मचारी इस बात से डरे हुए हैं.