महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 3800 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 24 घंटे में कोरोना से 98 लोगों ने तम तोड़ दिया है. महाराष्ट्र में अबतक 18.96 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. नए कोरोना वायरस की आहट से भी महाराष्ट्र सतर्क है. महाराष्ट्र सरकार ने विदेश से आने वालों को क्ववारंटीन करने के लिए दो हजार कमरों की व्यवस्था की है. साथ ही कोरोना को देखते हुए क्रिसमस और नए साल के जश्न पर सख्ती बरती जा रही है. सरकार ने तय किया है कि शहरी इलाकों में आज रात से कर्फ्यू लगाया जाएगा.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,556 नए मामले, 301 लोगों की मौत - कोरोना की रफ्तार धीमी
09:56 December 22
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3800 नए मामले
09:56 December 22
दिल्ली में धीमी पड़ी रफ्तार
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी रड़ रही है, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 803 लोग संक्रमित पाए गए हैं, एक दिन में कोरोना संक्रमितों का ये आंकड़ा 17 अगस्त के बाद सबसे कम है. 17 अगस्त को 787 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे. दिल्ली में अबतक 6 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
09:55 December 22
मिजोरम में 24 घंटों में 9 नये मामले
सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,133 है, जिसमें से 153 सक्रिय मामले, 3,973 डिस्चार्ज हो चुके मामले और सात मौतें शामिल हैं.
09:53 December 22
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,31,70,557 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,72,228 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
06:29 December 22
कोरोना लाइव अपडेट
नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होती दिख रही है. पिछले पिछले 24 घंटों में 19,556 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,75,116 हो गई है. इसके साथ ही 24 घंटों में 301 लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद यह (मौत) आंकड़ा बढ़कर 1,46,111हो चुका है.
देश में 24 घंटों में 30,376 लोगों के ठीक होने के बाद कुल रिकवर मामलों की संख्या 96,36,487 हो गई है. वहीं 2,92,518 एक्टिव मामले हैं.