दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'कब-कब बिगड़े नेताओं के बोल, कब-कब फिसली जुबान', एक नजर - इमरती देवी जलेबी मध्य प्रदेश

राजनीति में जितना बोला जाता है, उससे कहीं ज्यादा समझाने की कोशिश की जाती है. मगर, राजनीति में क्या बोला जाना चाहिए यह तय करना भी महत्वपूर्ण होता है. राजनेता जो भी बोलते हैं सोच-समझकर बोलते हैं. कई बार प्रसिद्धि के लिए तो कई बार अपनी उपयोगिता के लिए. कई बार ऐसा भी होता भी होता है कि नेताओं के बोल उन्हें मुसीबत में फंसा देते हैं. मध्यप्रदेश के कुछ नेताओं के बिगड़े बोल कैसे रहे हैं, इस पर एक नजर डालें.

sukhdev
sukhdev

By

Published : Feb 19, 2021, 5:15 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में अभिनेत्री कंगना को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बैतूल में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग किया. ये पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश में राजनेता किसी फिल्म एक्टर्स पर विवादित बयान दिया हो. क्या भाजपा-क्या कांग्रेस, पहले भी नेताओं की आजीबो-गरीब टिप्पणियां सुर्खियां बटोरती रहीं हैं.

गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सुखेदव पांसे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वे बढ़ती महंगाई, तीन कृषि कानून वापस लेने और बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए, उन्हें नाचने-गाने वाली बता दिया.

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे की फिसली जुबान

आजम खान के बिगड़े बोल
उत्तर प्रदेश से सपा नेता आजम खान ने अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बगैर जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा था कि, 'क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे. आजम खान ने जया के ड्रेस पर टिप्पणी की थी.

पीएम मोदी का सुनंदा पुस्कर पर बयान
बयानबाजियों के मामले में पीएम मोदी भी पीछे नहीं रहे थे. साल 2012 में जब नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर के बारे में उन्होंने कहा था. 'वाह क्या गर्लफेंड है. आपने कभी देखी है 50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड?

बाबूलाल जंडेल के बिगड़े बोल
श्योपुर जिले में किसानों के साथ चर्चा के दौरान बाबूलाल जंडेल ने कहा था कि तिरंगे के अपमान को लेकर भाजपा झूठ बोल रही है. तिरंगा झंडा का अपमान हेमा मालिनी ने किया है, भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा था कि 2003 में जब हेमा मालिनी ने जब उनके खिलाफ चुनाव लड़ा, तब उनके गालों को देखकर लड़कों की नजर फिसल गई. वे चुनाव जीत गईं और मैं हार गया.

गोपाल भार्गव ने दिया था विवादित बयान
एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के जेएनयू मामले को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना काम करने दें और हीरोइन मुंबई में बैठकर अपना डांस करें. दरअसल तब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्रों का समर्थन किया था.

दीपिका पादुकोण, अभिनेत्री

बिसाहूलाल के बिगड़े बोल
बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था. बिसाहूलाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने अपने शपथ पत्र में पहली पत्नी का जिक्र न करते हुए किसी और का जिक्र किया है. गौरतलब है कि विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी का देहांत हो चुका था और उसके बाद विश्वनाथ सिंह ने अपनी पत्नी के रूप में राजवती सिंह का नाम अपने शपथ पत्र में दिया था. विश्वनाथ सिंह ने राजवती सिंह के साथ शादी की थी.

लाल गालों वाले लोग खाते हैं ज्यादा टमाटर
एक समय जब देश में टमाटर 100 रुपये किलो हुआ तो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा नेके एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी. झा ने कहा था कि टमाटर तो लाल गालों वाले अमीर लोग खाते हैं, इससे महंगाई का आकलन नहीं होना चाहिए.

जब रातों रात पूर्व मंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा
अप्रैल 2013 में जब विजय शाह खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री थे तब उन्होंने गर्ल्स कॉलेज के में एक विवादित बयान दे दिया था. शाह ने लड़कियों की ओर इशारा करते हुए कहा था कि पहला-पहला जो मामला होता है, वह आदमी भूलता नहीं है. लड़कियों के लिए ट्रैकसूट की मांग पर शाह बोले थे कि ट्रैकसूट छोड़ो, लड़कियों को दो-दो टी-शर्ट देंगे, मस्त वाली. लोअर भी देंगे बढ़िया वाला. इसके बाद इसी कार्यक्रम में उन्होंने एक वरिष्ठ नेता की पत्नी के नाम पर उल्लेख करते हुए टिप्पणी की थी कि मैंने उनसे कहा कि भैया के साथ तो रोज जाती हो, लेकिन कभी देवर के साथ भी चली जाया करो. इस बात पर मंत्री को रातों-रात इस्तीफा देना पड़ गया था.

यह भी पढ़ें-मद्रास उच्च न्यायालय ने सीरम इंस्टीट्यूट को नोटिस जारी किया

इमरती देवी पर अजय सिंह का विवादित बयान

मध्य प्रदेश उपचुनाव के समय कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा था कि जनता तीन नवंबर को इमरती देवी को जलेबी देवी बना देंगे. ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. जहां सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा था. कमलनाथ ने मंच से मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा था 'मैं उसका नाम क्यों लूं, कमलनाथ ने कहा कि जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वो क्या आइटम हैं.'

अजय सिंह ने रीति पाठक पर की थी अभद्र टिप्पणी
कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सीधी में एक सभा को संबोधित करते वक्त सांसद रीति पाठक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. अजय सिंह ने कहा था कि 'रीति पाठक पिछले चुनाव में मोदी हवा में सांसद बन गईं, लेकिन सांसद बनने के बाद वे अपनों के बीच में लौट कर नहीं आईं. ना लौट कर आएंगी. उनको आजमा चुके वह ठीक नहीं हैं.

सांसद को दिग्विजय सिंह ने कहा था 'सौ टका टंच माल'
मध्य प्रदेश की एक रैली में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंदसौर की महिला सांसद मीनाक्षी नटराजन को '100 टका टंच माल" कहा था. दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन की तारीफ करते हुए कहा कि मैं राजनीति का पुराना जौहरी हूं. मीनाक्षी जी का काम देख कर मैं यह कह सकता हूं कि वह 100 टका टंच माल हैं.

दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details