भोपाल : मध्य प्रदेश में अभिनेत्री कंगना को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बैतूल में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग किया. ये पहली बार नहीं है जब मध्य प्रदेश में राजनेता किसी फिल्म एक्टर्स पर विवादित बयान दिया हो. क्या भाजपा-क्या कांग्रेस, पहले भी नेताओं की आजीबो-गरीब टिप्पणियां सुर्खियां बटोरती रहीं हैं.
गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सुखेदव पांसे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वे बढ़ती महंगाई, तीन कृषि कानून वापस लेने और बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए, उन्हें नाचने-गाने वाली बता दिया.
आजम खान के बिगड़े बोल
उत्तर प्रदेश से सपा नेता आजम खान ने अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बगैर जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा था कि, 'क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे. आजम खान ने जया के ड्रेस पर टिप्पणी की थी.
पीएम मोदी का सुनंदा पुस्कर पर बयान
बयानबाजियों के मामले में पीएम मोदी भी पीछे नहीं रहे थे. साल 2012 में जब नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर के बारे में उन्होंने कहा था. 'वाह क्या गर्लफेंड है. आपने कभी देखी है 50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड?
बाबूलाल जंडेल के बिगड़े बोल
श्योपुर जिले में किसानों के साथ चर्चा के दौरान बाबूलाल जंडेल ने कहा था कि तिरंगे के अपमान को लेकर भाजपा झूठ बोल रही है. तिरंगा झंडा का अपमान हेमा मालिनी ने किया है, भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा था कि 2003 में जब हेमा मालिनी ने जब उनके खिलाफ चुनाव लड़ा, तब उनके गालों को देखकर लड़कों की नजर फिसल गई. वे चुनाव जीत गईं और मैं हार गया.
गोपाल भार्गव ने दिया था विवादित बयान
एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के जेएनयू मामले को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना काम करने दें और हीरोइन मुंबई में बैठकर अपना डांस करें. दरअसल तब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्रों का समर्थन किया था.
बिसाहूलाल के बिगड़े बोल
बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था. बिसाहूलाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने अपने शपथ पत्र में पहली पत्नी का जिक्र न करते हुए किसी और का जिक्र किया है. गौरतलब है कि विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी का देहांत हो चुका था और उसके बाद विश्वनाथ सिंह ने अपनी पत्नी के रूप में राजवती सिंह का नाम अपने शपथ पत्र में दिया था. विश्वनाथ सिंह ने राजवती सिंह के साथ शादी की थी.