दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त,14 मजदूर घायल, एक की मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर शिवपुरी के पास एक निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में 14 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से चार मजदूरों को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है. वहीं 10 मजदूरों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है.

शिवपुरी के पास एक निर्माणधीन पुल क्षतिग्रस्त
शिवपुरी के पास एक निर्माणधीन पुल क्षतिग्रस्त

By

Published : Nov 22, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 10:42 PM IST

देहरादून :ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर शिवपुरी के पास एक निर्माणाधीन फोरलेन पुल लेंटर डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम और मुनि की रेती थाना सहित श्रीनगर से फोर्स भेजी गई. जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और मलबे के नीचे दबे 14 मजदूरों का रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान एक मजदूर सत्यपाल (26), निवासी अमरोहा ने दम तोड़ दिया है.

शिवपुरी के पास निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त.

जानकारी के मुताबिक, गूलर के पास निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. दुर्घटना का कारण शटरिंग में गड़बड़ी बताई जा रही है. आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी ब्रिजेश भट्ट ने बताया कि निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया था.

यह भी पढ़ें-जैव-आतंकवाद की रोकथाम के लिए प्रभावी कानून जरूरी : संसदीय समिति.

टीम ने मलबे में दबे सभी मजदूरों का रेस्क्यू किया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग-58 पर गूलर के पास निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस घटना को दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details