दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक कोविड अस्पताल बनाने पर विचार - oxygen producing industries

सरकार ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक बड़े कंटेनर आधारित कोविड-19 अस्पताल बनाने पर विचार कर रही है.

कोविड अस्पताल बनाने पर हो रहा है विचार
कोविड अस्पताल बनाने पर हो रहा है विचार

By

Published : May 1, 2021, 5:09 PM IST

नई दिल्ली :केंद्र की मोदीसरकार ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक बड़े कंटेनर आधारित कोविड-19 अस्पताल बनाने पर विचार कर रही है. गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल ने कहा कि इस्पात संयंत्रों ने तरल ऑक्सीजन के उत्पादन में बढ़ोत्तरी की है ताकि आवश्यक जनस्वास्थ्य के लिए मांग पूरी की जा सके.

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में नए ऑक्सीजन संयंत्र बनाए जा रहे हैं जबकि वर्तमान संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा रही है. गोयल ने कहा ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक बड़े कंटेनर आधारित कोविड-19 अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जा सकती है.

पढ़ें: कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि एक दिन में कोविड-19 के 3,86,452 मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,87,62,976 हो गई है. वहीं देश में उपचार करा रहे लोगों की संख्या 31 लाख से अधिक हो गई है. वहीं आज भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,993 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हुई. 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details