नई दिल्ली : कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे देश भर के कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा.
सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया.
कार्यकर्ताओं में होगा नई ऊर्जा का संचार
इस प्रस्ताव में कहा गया है, राहुल गांधी देश के इकलौते नेता हैं, जिन्होंने सच के साथ खड़े होने और नागरिकों के कल्याण के बारे में बात करने का साहस और संकल्प दिखाया है. हमारा मानना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व से देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार होगा. इसलिए, हम सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित करते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी जल्द से जल्द संभालनी चाहिए.
पहले भी उठाई गई थी मांग