नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को जानकारी दी कि उनका यूट्यूब चैनल इंडियन नेशनल कांग्रेस सोशल मीडिया साइट से हटा दिया गया है. पार्टी ने कहा कि यह किसी साजिश का हिस्सा है या फिर तकनीकी वजह, इसकी जांच की जा रही है. कांग्रेस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है, क्योंकि पार्टी जल्द ही भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है.congress youtube channel deleted.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस यात्रा को लेकर कह चुके हैं कि कोई उनका साथ दे या न दे, वह यात्रा जरूर पूरा करेंगे. उन्होंने इस बाबत सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. ऐसे में पार्टी अपनी रणनीति और विचारों को इस चैनल के जरिए प्रसारित कर रही थी. अब जबकि चैनल यू ट्यूब से डिलीट हो गया है, पार्टी इसे जल्द से जल्द रिकवर करने की कोशिश कर रही है.