बेंगलुरु : देश भर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जबरदस्त लहर होने का दावा करते हुये पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी के पक्ष में जन समर्थन है और कांग्रेस अगले 25 साल तक विपक्ष में ही बैठेगी.
येदियुरप्पा ने संवाददताओं से कहा, 'देश में भाजपा के पक्ष में लहर है. कांग्रेस लोकसभा में अगले 25 साल तक विपक्ष में बैठी रहेगी. कर्नाटक में कांग्रेस किसी तरह सांस ले रही है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के मोर्चे पर विफल रहे हैं. संवाददाताओं द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाब दे रहे थे.
येदियुरप्पा ने कहा कि जब पूरी दुनिया मोदी की तारीफ कर रही है, तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के तौर पर खड़गे को जिम्मेदारीपूर्वक बोलना चाहिये.