दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 16, 2021, 5:16 PM IST

ETV Bharat / bharat

Congress Uttarakhand Rally : चायवाला राहुल के मंच पर पहुंचा, फिर देखिए क्या हुआ

देहरादून में कांग्रेस की विजय सम्मान रैली (congress vijay samman rally) में राहुल गांधी ने संबोधित किया. उनके संबोधन से पहले राहुल के मंच पर एक चायवाला (tea seller on rahul gandhi stage) पहुंचा. राहुल के पास चायवाले (chaiwala near rahul gandhi) को देख रैली में बैठे लोग हूटिंग करने लगे. उसके बाद क्या कुछ हुआ आइये आपको बताते हैं.

rahul gandhi uttarakhand
राहुल गांधी

देहरादून : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज देहरादून दौरे पर (Rahul Gandhi in Dehradun) थे. राहुल ने कांग्रेस की विजय सम्मान रैली (congress vijay samman rally) को संबोधित किया. देहरादून में कांग्रेस की इस चुनावी जनसभा में एक चायवाला अचानक आकर्षण का केंद्र बन गया. रैली में जब राहुल गांधी जनता को संबोधित करने जाने वाले थे उससे पहले एक चाय वाला राहुल के मंच पर पहुंचकर चाय बेचने लगा. चाय वाला बारी-बारी से सभी लोगों को चाय पिला रहा था.

विजय सम्मान रैली के दौरान चायवाले के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चायवाला राहुल गांधी को चाय ऑफर करता है, राहुल चाय लेते हैं और चाय का कप अपनी बगल में बैठे रिटायर्ड सैनिक को दे देते हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने चायवाले को कुछ कहा. चाय विक्रेता ने राहुल गांधी को नींबू की चाय पिलाई. इसके बाद राहुल गांधी ने मसालेदार चाय के लिए चाय वाले का शुक्रिया भी अदा किया.

चायवाला राहुल के मंच पर पहुंचा

बता दें जब राहुल गांधी मंच पर थे तो उनके साथ लगभग 60 लोग वहां मौजूद थे. जैसे ही चायवाला राहुल के मंच पर (tea seller on rahul gandhi stage) चढ़ा तो वहां मौजूद जनता ने हूटिंग करनी शुरू कर दी. चायवाले की एंट्री होते ही एकदम रैली का माहौल बदल गया. मंच पर पहुंचे चायवाले ने बारी-बारी से सभी लोगों को चाय पिलाई. इस दौरान राहुल गांधी ने भी चायवाले से हंसकर बात की.

राहुल गांधी की रैली के मंच पर एक चायवाला पहुंचा

पढ़ें-राहुल गांधी की रैली में सीडीएस रावत का कट आउट, भाजपा आक्रामक

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसी स्पेशल चाय वाले को नहीं बल्कि फुटपाथ पर अपना जीवन यापन कर रहे व्यक्ति को ही मंच पर भेजकर राहुल गांधी को चाय पिलाने के लिए कहा. इतना ही नहीं उसकी स्पेशल चाय का स्वाद वहां बैठे नेताओं ने ही नहीं बल्कि राहुल गांधी ने भी लिया. उन्होंने कहा उनके नेता ने चायवाले से बात करते हुए उसका हालचाल जाना. जिसके बाद राहुल गांधी ने उसका शुक्रिया भी अदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details