दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने 12 महासचिव और 12 प्रभारी नियुक्त किए, अविनाश पांडे को यूपी और सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी

Congress President Mallikarjun Kharge :कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की. इनमें प्रियंका गांधी वाड्रा के स्थान पर अविनाश पांडे को यूपी और सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. Congress Working Committee, priyanka gandhi

Congress President Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

By PTI

Published : Dec 23, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले शनिवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा फेरदबदल करते हुए 12 महासचिवों की नियुक्ति की जिनमें प्रियंका गांधी वाड्रा और सचिन पायलट समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं. प्रियंका गांधी के स्थान पर पार्टी महासचिव अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इससे पहले पांडे झारखंड का प्रभार देख रहे थे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की नई टीम में प्रियंका गांधी बतौर महासचिव बरकरार हैं, हालांकि उन्हें फिलहाल किसी प्रदेश का प्रभार या कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं दी गई है. वह पिछले करीब पांच वर्षों से उत्तर प्रदेश की प्रभारी की भूमिका निभा रही थीं.

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट पहली बार कांग्रेस महासचिव बने हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा गया है. अब तक महासचिव कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रही थीं. अब उन्हें उत्तराखंड का प्रभार सौंपा गया है. खड़गे ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए चार नए महासचिव नियुक्त किए हैं. इनमें पायलट के अलावा दीपा दासमुंशी, गुलाम अहमद मीर और दीपक बाबरिया शामिल हैं. इन चारों नेताओं में बाबरिया पहले महासचिव रह चुके हैं.

तारिक अनवर को महासचिव पद से मुक्त किया गया है. अब अल्पसंख्यक चेहरे के तौर पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. कांग्रेस संगठन में नए बदलाव के साथ अब पार्टी महासचिवों की संख्या नौ से बढ़कर 12 हो गई है. कांग्रेस महासचिव पार्टी की कार्य समिति का स्वत: सदस्य होता है. वेणुगोपाल को कांग्रेस का संगठन महासचिव के पद पर बरकरार रखा गया है तथा पार्टी महासचिव जयराम रमेश संचार विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.

खड़गे ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के प्रभारियों को बदला है तो राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बरकरार रखा है. हाल ही में संपन्न हुए इन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है और वह अब सिर्फ कर्नाटक के प्रभारी बने रहेंगे. उनके स्थान पर महासचिव जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. सिंह पहले से ही असम के प्रभारी की भूमिका निभा रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी तथा पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी को केरल और लक्षद्वीप का प्रभारी बनाने के साथ ही तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. हालिया विधानसभा चुनाव के समय तेलंगाना के प्रभारी रहे माणिक राव ठाकरे को गोवा का प्रभारी बना दिया गया है. महासचिवों में मुकुल वासनिक पहले की तरह गुजरात का प्रभार देखते रहेंगे. दीपक बाबरिया दिल्ली के प्रभारी बने रहेंगे तथा उनके पास हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार होगा.

कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव गुलाम अहमद मीर को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है. उनके पास पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार भी होगा. अजय माकन पार्टी कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे. उनके साथ दो नेताओं मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंघला को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खडृगे ने अपनी नई टीम से चार प्रदेश प्रभारियों भक्त चरण दास, हरीश चौधरी, रजनी पाटिल और मनीष चतरथ को कार्यमुक्त किया है. दास बिहार, मिजोरम और मणिपुर के प्रभारी थे। चौधरी पंजाब, रजनी पाटिल जम्मू-कश्मीर और चतरथ अरुणाचल प्रदेश तथा मेघालय के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे.

कांग्रेस के 11 नियुक्त प्रदेश प्रभारियों में शामिल रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का प्रभार सौंपा गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. कभी जनता दल का हिस्सा रहे प्रकाश को संभवत: उनकी पुरानी पृष्ठभूमि को देखते हुए यह प्रभार दिया गया है क्योंकि बिहार में दो प्रमुख सहयोगी राजद और जद(यू) हैं. ए. चेल्लाकुमार को मेघालय, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. अजय कुमार को ओडिशा का प्रभार तथा तमिलनाडु एवं पुडुचेरी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ये दोनों नेता पहले भी अलग-अलग राज्यों में प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे.

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी को जम्मू-कश्मीर और पार्टी की गोवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडानकर को त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर और नगालैंड का प्रभारी बनाया गया है. राजीव शुक्ला पहले की तरह हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बने रहेंगे और अब उन्हें चंडीगढ़ का भी प्रभार सौंपा गया है. देवेंद्र यादव को उत्तराखंड से हटाकर पंजाब तथा मणिकम टैगोर को गोवा से हटाकर आंध्र प्रदेश एवं अंडमान निकोबार का प्रभारी बनाया गया है.

गुरदीप सप्पल को पार्टी में प्रभारी (प्रशासन) बनाया है. राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय का प्रभारी तथा प्रणव झा को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय का संचार प्रभारी नियुक्त किया गया है. सप्पल, हुसैन और झा अब तक कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय के साथ बतौर समन्वयक संबद्ध थे.

ये भी पढ़ें - भाजपा सरकार की खेल नीति है बेटी रुलाओ : कांग्रेस पार्टी

Last Updated : Dec 23, 2023, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details