भोपाल : प्रदेश (MP) में एक बार फिर लॉटरी (Lottery) और सट्टा (Satta) शुरू किया जाएगा. इसके लिए 23 अगस्त 2021 को मप्र सरकार (MP Govt) ने नोटिफिकेशन (notifications) जारी कर अनुमति दे दी है. मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस (Congress) ने शिवराज सरकार (shivraj Govt) को आड़े हाथों ले लिया है. कांग्रेस ने कहा कि मप्र (MP) में भाजपा (BJP) की शिवराज सरकार नवाचार (Innovation) की बात करती है, लेकिन रेवेन्यू (Revenue) बढ़ाने के लिए जुए और सट्टे के लिए सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब देखना होगा कि यह सरकार किस तरह से नैतिक मूल्यों (moral values) की रक्षा करेगी.
कांग्रेस का तंज बन गया मप्र आत्मनिर्भर
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा (KK Mishra) ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि नई संस्कृति (New Culture), नवाचार (Innovation), पार्टी विथ डिफरेंस, हेडगेवार (K. B. Hedgewar), सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar), गोलवलकर (M. S. Golwalkar) और दीनदयाल (Deendayal Upadhyaya) सभी को एक साथ नमन. बन गया मप्र आत्मनिर्भर. मिश्रा ने अपने ट्वीट के साथ नोटिफिकेशन भी संलग्न किया है.