देहरादून:बाबा केदार का गर्भगृह कपाट बंद होने से पहले एक बार फिर से चर्चाओं में है. इस बार चर्चाओं का कारण बागेश्वर धाम (मध्य प्रदेश) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की गर्भगृह की वायरल फोटो है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की फोटो वायरल होने पर हंगामा हो रखा है. विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को जमकर घेरा है. कांग्रेस का कहना है कि एक तरफ जहां सरकार ने आम आदमी के लिए सख्त नियम कायदे बना रखे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के जुड़े नेता और उनके चहेते केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में फोटो खिंचवा रहे हैं.
दरअसल, केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में किसी भी तरह से फोटो खींचने और वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं है. केदारनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर साफ लिखा है कि गर्भगृह में या गर्भगृह की फोटो खींचना निषेध है. लेकिन इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बागेश्वर धाम (मध्य प्रदेश) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री केदारनाथ धाम के गर्भगृह में पूजा करते हुए दिख रहे हैं, जिस पर फिर से हंगामा हो गया.
पढ़ें-केदारनाथ सोना विवाद सहित कई मुद्दों पर आमने-सामने BKTC सदस्य व अध्यक्ष, सीएम को लिखा पत्र, अजेंद्र अजय ने किया पलटवार
कांग्रेस ने साधा निशाना:इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि पहले जहां केदारनाथ के गर्भगृह से 200 किलो सोना गायब हो जाता है. उसके बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय केदारनाथ गर्भगृह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो सभी नियम कायदों से ऊपर हैं, क्योंकि केदारनाथ गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तो हमेशा ही वीडियो शूट होता है. वहीं अब बीजेपी उत्तराखंड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है और उन्हें भी केदारनाथ गर्भगृह में वीडियो और फोटो खींचने की इजाजत दी जा रही है.