नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक इंटरव्यू में यूपी के गुंडाराज से लेकर कांग्रेस के परिवारवाद पर अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने विरोधियों को जहां आईना दिखाया तो वहीं यह भी कहा कि मैं सिर्फ तथ्यों पर बात करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी की बातों पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी के नेता और प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने एक के बाद कई सारे ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब दिया है.
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'वसुधैव कुटुम्बकम' की संस्कृति को मानने वाले देश में 'कांग्रेस परिवार' की शक्ति से इतनी घृणा और डर एक तानाशाह को ही हो सकता है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश ही परिवार है. इसीलिए हम हमेशा देश के दुश्मनों से लड़े हैं. कुर्बानियां दी हैं. हर देशवासी के दुःख दर्द में हमेशा साथ खड़े रहे हैं. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में बताया कि कांग्रेस की ही विचारधारा है जिसने- 'अंग्रेज़ों भारत छोड़ो' के लिए लड़ाई लड़ी. पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया. विभाजनकारी मानसिकता और अंग्रेज परस्तों की देश विरोधी साजिशों के बावजूद सत्य,संघर्ष, समर्पण और बलिदान के रास्ते पर चलकर देश को 200 साल की गुलामी से आज़ाद कराया.
ये भी पढ़ें - परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन : पीएम मोदी
एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा, 'कांग्रेस की विचारधारा है जिसने देश को एकजुट हो आगे बढ़ने की ताकत दी. देश को सांस्कृतिक व वैचारिक तौर से एक भी किया और देश की गंगा जमुनी तहज़ीब व विविधता का समावेश भी किया. बांटने नहीं,बनाने वाली ताक़तों का देश बनाया.