नई दिल्ली : एक वायरल आडियो चैट में प्रशांत किशोर को समझाते हुए सुना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में शुभेंदु कोई कारक नहीं हैं, बल्कि हिंदू, अनुसूचित जाति, दलित और हिंदू भाषी आबादी प्रमुख कारक हैं. लगभग 50-55 प्रतिशत हिंदू भाजपा के लिए मतदान कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में करोड़ों हिंदी भाषी आबादी व मतुआ समुदाय मुख्य रूप से भाजपा को वोट देंगे.
इस पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ध्रुवीकरण के आधार पर चुनाव लड़ती है और वोट मांगने के लिए धर्म आधारित राजनीति करती है. तारिक अनवर ने कहा कि यह 2014 से बीजेपी की रणनीति है. चुनाव से पहले ध्रुवीकरण करना. उनके पास ध्रुवीकरण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि उनके पास इस देश के वास्तविक मुद्दों पर कहने के लिए कुछ भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था शर्मिंदगी के दौर से गुजर रही है, युवा बेरोजगार हैं, किसान सड़कों पर विरोध कर रहे हैं और महंगाई अपने चरम पर है. लेकिन इस सरकार के पास इसका कोई हल नहीं है. इसलिए वे लोगों को ध्रुवीकृत करके उन्हें धर्म के आधार पर विभाजित कर रहे हैं.