रायपुर: छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. इस दौरान नक्सलियों को लेकर रंजीत रंजन के बयान पर वह खुद घिरती नजर आ रही हैं. रंजीत रंजन ने कही कि सभी नक्सली गलत नहीं होते. रंजीत रंजन ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोबढ़ते गैस सिलेंडर की कीमत पर चैलेंज दिया है. रंजीत ने कहा कि स्मृति ईरानी यदि वास्तव में महिलाओं के साथ खड़ी हैं, तो 1100 रुपए गैस सिलेंडर का विरोध करिए. मैं कांग्रेस में होने के बाद भी आपके साथ बैठकर गैस सिलेंडर की कीमत का विरोध जरूर करुंगी.
महिला हुंकार रैली को रंजीत रंजन ने ढकोसला बताया: महिला हुंकार रैली को ढकोसला बताते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि "स्मृति ईरानी शराबबंदी से पहले महिलाओं के हित की बात यदि करती हैं और महिलाओं के हित में तत्पर हैं और लीडर बनी हैं. तो चैलेंज करती हूं कि आइए हमारे छत्तीसगढ़ में, आपका पूरा सम्मान है. गैस सिलेंडर लेकर आइए. 1100 रुपए सिलेंडर है. सच में आप महिलाओं के साथ हैं, तो आप 1100 सौ का विरोध कीजिए. मैं कांग्रेस में होते हुए आपके साथ गैस सिलेंडर का विरोध करूंगी."
भाजपा ने जारी किया था लापता पोस्टर: पोस्टर मामले पर रंजीत रंजन ने कहा "वह गलत कह रहे हैं. 6 को केटीएस तुलसी आए, भाजपा को याद दिलायें, तो मैं नॉमिनेशन में आई, सर्टिफिकेट लेने आई, तीजा पोरा में आई, मैं कश्मीर की इंचार्ज हूं. इलेक्शन और भारत जोड़ो पदयात्रा में बिजी थी. भाजपावाले भाईयों, अगर इतनी चिंता है, तो बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए कहे, तो आप के मंत्री और प्रधानमंत्री दोनों के शब्द लापता हो जाते हैं. उसकी बात करें तो ज्यादा अच्छा है."