चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू समेत पंजाब के विधायकों और पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिन्द्र ढिल्लों ने चंडीगढ़ में गवर्नर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर किया गया.
इसके अलावा कांग्रेस द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिए गए बयान और कांग्रेस जनरल सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को गैरकानूनी गिरफ़्तारी के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व नवजोत सिंह सिद्धू ने किया गया.
इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने जहां लखीमपुर खीरी मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की, तो वहीं हरियाणा सीएम के बयान की आलोचना करते हुए उनको बर्खास्त करने की भी मांग उठाई. उन्होंने कहा कि सीएम साहब का बयान अंहकारी है. उनके इस बयान पर देश द्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.