दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress Prods SEBI To Act Against Adani Firms : क्या अडाणी मामले में सेबी नींद से जागेगी: कांग्रेस

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मॉरीशस में अडाणी समूह से संबंधित दो निवेश कोष के विरुद्ध नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि भले ही सेबी असहाय नजर आ रही हो, लेकिन विडंबना यह है कि मॉरीशस के नियामकों ने अडाणी से जुड़ी संदिग्ध संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

Congress general secretary Jairam Ramesh
पार्टी महासचिव जयराम रमेश

By PTI

Published : Sep 16, 2023, 3:02 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस ने एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि मॉरीशस में अडाणी समूह से संबंधित दो निवेश कोष के विरुद्ध नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Congress general secretary Jairam Ramesh) ने सवाल किया कि आखिर इस मामले में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) नींद से कब जागेगी? अमेरिकी कंपनी 'हिंडनबर्ग रिसर्च' द्वारा अडाणी समूह के खिलाफ अनियमितताओं और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद से कांग्रेस इस कारोबारी समूह पर निरंतर हमले और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रही है.

अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया था और उसका कहना था कि उसकी ओर से कोई गलत काम नहीं किया गया है. रमेश ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'समूह के खिलाफ धनशोधन और 'राउंड-ट्रिपिंग' के आरोप और भी मजबूत हो गए हैं. सेबी के मॉरीशस समकक्ष वित्तीय सेवा आयोग (एफएससी) ने वित्तीय सेवा अधिनियम, प्रतिभूति अधिनियम सहित कई कानूनों का उल्लंघन करने के लिए मई 2022 में अडाणी से संबंधित दो निवेश कोष के नियंत्रक शेयरधारक के लाइसेंस रद्द कर दिए.'

उनका कहना था, 'भले ही सेबी असहाय नजर आ रही हो, लेकिन विडंबना यह है कि मॉरीशस के नियामकों ने अडाणी से जुड़ी संदिग्ध संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.' रमेश ने दावा किया, 'ध्यान रहे कि इमर्जिंग इंडिया फंड मैनेजमेंट ने उन दो कोषों को नियंत्रित किया जो विनोद अडाणी के सहयोगियों नासिर अली शाबान अली और चांग चुंग-लिंग के लिए माध्यम थे. अली और चांग ने इन्हीं कोष के जरिये अडाणी समूह कंपनियों में संदिग्ध निवेश किया.'

इमर्जिंग इंडिया फंड मैनेजमेंट का लाइसेंस गंभीर आरोपों के आधार पर रद्द कर दिया गया. उन्होंने सवाल किया, 'क्या सेबी अपनी मोदी निर्मित नींद से जागेगी? रमेश ने कहा कि अडाणी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच जरूरी है.

ये भी पढ़ें - CWC Meeting in hyderabad: कार्य समिति की बैठक पर बोले पवन खेड़ा- दूसरे दलों में हमारी तरह लोकतंत्र नहीं

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details