दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी दोबारा हुईं कोरोना पॉजिटिव, जयराम रमेश ने दी जानकारी - सोनिया गांधी न्यूज़

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उन्हें सरकारी प्रोटोकॉल के हिसाब से क्वारंटीन रखा जाएगा. इसके अलावा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं.

सोनिया गांधी दोबारा हुईं कोरोना पॉजिटिव
सोनिया गांधी दोबारा हुईं कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 13, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उन्हें सरकारी प्रोटोकॉल के हिसाब से क्वारंटीन रखा जाएगा. यह जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी. जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी.

उन्होंने कहा, आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पृथकवास में रहेंगी. कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी कोविड से संक्रमित हो गई थीं. सोनिया गांधी इससे पहले जून महीने में कोविड से संक्रमित हुई थीं. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते वह कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं.

वहीं, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी कोरोना संक्रमित हुई हैं. उन्होंने ट्वीट किया और बताया कि मैंने कल रात फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. एहतियात के तौर पर इस दौरान होम क्वारंटाइन रहूंगी. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करती हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पलन करें.

Last Updated : Aug 13, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details