Mallikarjun Kharge Reached Raipur: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पुहंचे रायपुर, सीएम बघेल ने किया स्वागत, भरोसे के सम्मेलन को करेंगे संबोधित - जांजगीर में खड़गे कर चुके हैं भरोसे का सम्मेलन
Mallikarjun Kharge Reached Raipur कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे. गुरुवार रात 8 बजे वे दिल्ली से विमान से रायपुर पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उनका स्वागत किया. Kharge Attend Bharose ka Sammelan in Rajnandgaon
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. आठ सितंबर को खड़गे राजनांदगांव में भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे. उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रायपुर में कांग्रेस के आला नेताओं के साथ अहम मंथन करेंगे.
रायपुर एयरपोर्ट पर खड़गे का हुआ जोरदार स्वागत (Congress President Mallikarjun Kharge): रायपुर एयरपोर्ट पर मल्लिकार्जुन खड़गे का कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया है. हवाई अड्डे सेमल्लिकार्जुन खड़गेसीधे नवा रायपुर के मेफेयर होटल गए. यहीं वह रात में रुकेंगे. इसी होटल में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के आला नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इस दौरान उम्मीदवारों के चयन और टिकट बंटवारे को लेकर भी वह चर्चा कर सकते हैं. सीएम भूपेश बघेल भी कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हैं.
शुक्रवार को राजनांदगांव में खड़गे करेंगे भरोसे का सम्मेलन: शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से राजनांदगांव के ठेकवा गांव में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन को मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे. इसके लिए शुक्रवार दिन में 12 बजे मल्लिकार्जन खड़गे सीएम भूपेश बघेल और अन्य नेताओं के साथ राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. राजनांदगांव पूर्व सीएम रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. इस लिहाज से कांग्रेस का यह सम्मेलन काफी अहम माना जा रहा है.
खड़गे के दौरे पर सीएम का बयान
खड़गे के दौरे की टाइमलाइन:मल्लिकार्जुन खड़गे 8 सितंबर दोपहर 12 बजे रायपुर से सीएम बघेल के साथ हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर वह राजनांदगांव पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे भरोसे का सम्मेलन शुरू होगा. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर दो बजे मल्लिकार्जुन खड़गे हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव से रायपुर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद रायपुर पहुंचने के बाद वे पौने तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
जांजगीर में खड़गे कर चुके हैं भरोसे का सम्मेलन: इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांजगीर चांपा में भरोसे के सम्मेलन को संबोधित किया था. जिसके जरिए उन्होंने मोदी सरकार पर कई बड़े हमले किए थे. एक बार फिर कांग्रेस भरोसे के सम्मेलन को लेकर प्रदेश की जनता को साधने का मन बना चुकी है. बीते चुनाव की बात करें तो यहां कांग्रेस ने अविभाजित राजनांदगांव जिले की छह में से चार सीटों पर जीत हासिल की थी. अन्य दो सीटों पर रमन सिंह और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता देवव्रत सिंह ने जीत हासिल की थी. पिछले साल देवव्रत सिंह के निधन के बाद खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. बघेल सरकार ने यहां मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले बनाए हैं. जिसको लेकर भी कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार इस क्षेत्र में वह और अच्छा करे.
बीजेपी ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ेगा: खड़गे के राजनांदगांव दौरे को लेकरबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सावने कहा है कि" खड़गे के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस का कोई भी नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर ले. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का लक्ष्य बना लिया है"