Mallikarjun Kharge Raigarh Visit: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा, रायगढ़ में करेंगे भरोसे का सम्मेलन, बिलासपुर संभाग को साधने की कोशिश
Mallikarjun Kharge Raigarh Visit कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. खड़गे रायगढ़ में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख से ज्यादा की सौगात देंगे.
रायगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आज छत्तीसगढ़ दौरा है. रायगढ़ के कोड़ातराई में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में वह शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में खड़गे के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही राज्य के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये की सहायता राशि बांटेंगे.
भरोसे के सम्मेलन से बिलासपुर संभाग को साधने की कवायद: मल्लिकार्जुन खड़गे के इस दौरे के माध्यम से कांग्रेस बिलासपुर संभाग में जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश करेगी. बिलासपुर संभाग में कुल 25 विधानसभा सीटें हैं. जिसे लेकर सारी विपक्षी पार्टियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. यही वजह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे इस संभाग में दूसरी बार आ रहे हैं. यहां प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया जाएगा.
चुनावी साल में खड़गे का पांचवां दौरा:कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस साल पांचवीं बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. सबसे पहले खड़गे नवा रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन शामिल होने छत्तीसगढ़ आये थे. इसके बाद दूसरी बार जांजगीर में भरोसे का सम्मेलन में खड़गे शामिल हुए थे. राजनांदगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने खड़गे तीसरी बार छत्तीसगढ़ आये थे. इसके बाद चौथी बार 28 सितंबर को खड़गे बलौदाबाजार के कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में पहुंचे थे. अब पांचवीं बार रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन में खड़गे शिरकत करेंगे.
तमाम कांग्रेसी कार्यक्रम में होंगे शामिल: इस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज जैसे बड़े नेता मौजूद रहेंगे. भरोसे के सम्मेलन को लेकर रायगढ़ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.