नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के नामों का ऐलान कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़ने ने अपनी टीम में अपने 'प्रतिद्वंद्वी' शथि थरूर को भी जगह दी है. थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी को चुनौती दी थी. सीडब्लूसी के सदस्यों में राहुल, प्रियंका और सोनिया तीनों के नाम शामिल हैं.
खड़गे ने मनमोहन सिंह, अधीर रंजन चौधरी और पी चिदंबरम को सीडब्लूसी में जगह दी है. सचिन पायलट को भी नई टीम में जगह दी गई है. खड़गे ने समिति के सदस्यों में जिन अन्य नामों को शामिल किया है, उनमें पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, अलका लांबा, यशोमति ठाकुर भी हैं. सभी नाम कुछ इस तरह से हैं.
सीडब्ल्यूसी सदस्य- मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर, ललथनहावला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा, अशोक चव्हाण, अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी वाद्रा, कुमारी सैलजा, गैखनगम, एन रघुवीर रेड्डी, शशि थरूर, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट, दीपक बाबरिया, जगदीश ठाकोर, गुलाम अहमद मीर, अविनाश पांडे, दीपा दासमुंशी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन, कमलेश्वर पटेल और केसी वेणुगोपाल.
स्थायी आमंत्रित सदस्य-वीरप्पा मोइली, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, रमेश चेन्निथला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, तारिक अहमद कर्रा, दीपेंद्र हुड्डा, गिरीश चोडानकर, टी सुब्बारामी रेड्डी, के. राजू, चंद्रकांत हंडोरे, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम, दामोदर राजा नरसिम्हा, सुदीप रॉय बर्मन, ए चेल्लाकुमार, भक्त चरण दास, अजय कुमार, हरीश चौधरी, राजीव शुक्ला, मणिकम टैगोर, सुखजिंदर रंधावा, माणिकराव ठाकरे, रजनी पटेल, कन्हैया कुमार, गुरदीप सप्पल, सचिन राव, देवेंद्र यादव औेर मनीष चतरथ.