नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. शशि थरूर पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. जबकि वह आलाकमान की पहली पसंद बताए जा रहे थे. लेकिन जिस तरीके से राजस्थान में पार्टी की किरकिरी हुई, उसके बाद गहलोत लगातार पिछड़ते जा रहे हैं.
दिग्विजय सिंह के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोड़ना चाहता हूं, 12 माह बचे हैं और यदि मैं कोई जिम्मेदारी लेता हूं तो मेरा ध्यान मध्य प्रदेश से हटेगा. अभी मेरा पूरा फोकस सिर्फ मध्यप्रदेश पर है, मैं अपना ध्यान मध्यप्रदेश से हटाना नहीं चाहता.
इधर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले बुधवार को एक शायरी के जरिये परोक्ष रूप से यह दावा किया कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन का दायरा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया.'