रायपुर : कांग्रेस पासीघाट से पोरबंदर तक एक और यात्रा की योजना बना रही है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी दी है. रमेश ने बताया कि यह यात्रा उत्तर-दक्षिण यात्रा से थोड़ी अलग होगी. उन्होंने कहा कि यात्रा के फॉर्मेट पर अंतिम फैसला किया जाना बाकी है. पासीघाट अरुणाचल प्रदेश में है, जबकि पोरबंदर गुजरात में है.
जयराम रमेश के अनुसार हालांकि, पूर्व से पश्चिम की यात्रा में उतने सारे लोग शामिल नहीं होंगे, जितने लोग उत्तर से दक्षिण की यात्रा में शामिल हुए थे. कांग्रेस महासचिव के अनुसार क्योंकि रास्ते में कई नदियां और जंगल पड़ते हैं, इसलिए इसमें पदयात्रा के साथ-साथ आवागमन के दूसरे साधनों का भी उपयोग किया जाएगा.
इससे पहले राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा की, इसका नाम भारत जोड़ो यात्रा दिया गया था. यह यात्रा करीब चार हजार किलोमीटर की थी. कांग्रेस ने दावा किया है कि इस यात्रा के दौरान उसे उम्मीद से अधिक सफलता मिली है और लोगों का भरपूर समर्थन मिला. राज्य दर राज्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह भी देखा गया.