नई दिल्ली : कांग्रेस संसदीय दल (CPC) की बैठक आज सुबह करीब 9.45 बजे आयोजित की गई है. इसमें सभी कांग्रेस सांसद (लोकसभा और राज्यसभा) शामिल होंगे. बैठक के दौरान किसान आंदोलन और पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा होगी.
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज, सरकार के विरोध में होगा प्रदर्शन - Pegasus Project media report
संसद के मॉनसून सत्र में पहले ही दिन से पेगासस जासूसी कांड पर गतिरोध बरकरार है. इसे कांग्रेस ने जोर-शोर से उठाया और कई राज्यों में भी विरोध-प्रदर्शन किए गए. इसी मुद्दे पर शुक्रवार सुबह कांग्रेस संसदीय दल की बैठक है.
gains
यह भी पढ़ें-संघ के पास ब्रेन 'जीरो' है, मुसलमानों से नफरत 100% : ओवैसी
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी के सांसद संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पेगासस प्रोजेक्ट मीडिया रिपोर्ट के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.