दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है: सोनिया गांधी - Parliament Winter Session 2023

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक का आयोजन संसद भवन में किया गया. बताया जाता है कि इसमें पार्टी की आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई. Congress Parliamentary Party meeting

Congress Parliamentary Party meeting in Parliament House new delhi
लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है: सोनिया गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 10:38 AM IST

नई दिल्ली: सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई. इसका आयोजन संसद भवन में किया गया. बैठक में सोनियां गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. बताया जा रहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र 2023 के शेष दिनों के दौरान पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा की गई. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई. बता दें कि मंगलवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक हुई थी.

सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद भवन के संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा, 'इस सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है. इससे पहले कभी भी संसद के इतने सारे विपक्षी सदस्यों को सदन से निलंबित नहीं किया गया था. वह भी केवल एक पूरी तरह से उचित और वैध मांग उठाने के लिए.'

चर्चा है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर विपक्ष और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच यह बैठक की गई. साथ ही कुल 141 सांसदों को संसद से निलंबित करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संसद में सदस्यों को निलंबित करने का प्रस्ताव लाए थे. फारूक अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव और शशि थरूर सहित उनतालीस विपक्षी सांसदों को शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए मंगलवार को लोकसभा से निलंबित कर दिया गया. इसके एक दिन पहले 33 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- विपक्ष के पीएम फेस के लिए ममता ने किया खड़गे का नाम आगे! जानिए क्या बोले-कांग्रेस नेता थॉमस
Last Updated : Dec 20, 2023, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details