दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में हाईकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

दिल्ली में हाईकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समते दूसरे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला पदयात्रा को लेकर लिया गया है. राहुल गांधी इस पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे.

Uttarakhand Congress leaders in Delhi
दिल्ली में हाईकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक

By

Published : Jul 13, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 5:16 PM IST

देहरादून/नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गोविंद कुंजवाल जैसे बड़े नेता शामिल रहे. दिल्ली में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में ये फैसला लिया गया है कि कांग्रेस पूरे राज्य में 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह एक पदयात्रा निकालेगी. इस पदयात्रा में कांग्रेस को राहुल गांधी का सहयोग मिलेगा.

बीते कुछ दिनों पहले उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी, जिसके बाद अब एक बार फिर से दिल्ली में बैठक हुई है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं की हाईकमान के साथ हो रही इस बैठक में महंगाई, भ्रष्टाचार के साथ ही दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही राज्य के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड पर भी इस बैठक में चर्चा की गई है. दरअसल, कांग्रेस लगातार बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले पर धामी सरकार को घेर रही है इसलिए इस मुद्दे को किस तरह से आगे बढ़ाया जाएगा इस पर भी कांग्रेस ने विचार किया.

दिल्ली में हाईकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक.

इसके अलावा निकाय चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी कांग्रेस हाईकमान के साथ राज्य के नेताओं ने विस्तार से बातचीत की और अपना एक्शन प्लान बताया. साथ ही यूसीसी के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने इस बैठक में विचार विमर्श किया है. राज्य में भाजपा को किस तरह से घेरा जाए, इस मुद्दे पर भी हाईकमान से उत्तराखंड कांग्रेस ने नेताओं को दिशा निर्देश मिले हैं.

पढ़ें-Uttarakhand Flood: मल्लिकार्जुन खड़गे के फोन कॉल पर दौड़ पड़े करन माहरा, जानिए क्या हुआ

बता दें कि, बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से राज्य में हालात बिगड़े हैं जिसे देखते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा को फोन किया था. उन्होंने करण माहरा से राज्य के हालातों के बारे में जानकारी ली थी. साथ ही उन्होंने सभी कांग्रेसियों से आपदा पीड़ितों की मदद की अपील भी की. दिल्ली में हो रही बैठक में इस मामले पर भी चर्चा हुई है.

Last Updated : Jul 14, 2023, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details