देहरादून/नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गोविंद कुंजवाल जैसे बड़े नेता शामिल रहे. दिल्ली में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में ये फैसला लिया गया है कि कांग्रेस पूरे राज्य में 'भारत जोड़ो यात्रा' की तरह एक पदयात्रा निकालेगी. इस पदयात्रा में कांग्रेस को राहुल गांधी का सहयोग मिलेगा.
बीते कुछ दिनों पहले उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी, जिसके बाद अब एक बार फिर से दिल्ली में बैठक हुई है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं की हाईकमान के साथ हो रही इस बैठक में महंगाई, भ्रष्टाचार के साथ ही दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही राज्य के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड पर भी इस बैठक में चर्चा की गई है. दरअसल, कांग्रेस लगातार बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले पर धामी सरकार को घेर रही है इसलिए इस मुद्दे को किस तरह से आगे बढ़ाया जाएगा इस पर भी कांग्रेस ने विचार किया.