दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress War Room In Poll Season : कांग्रेस चुनावी मौसम में 15 जीआरजी रोड स्थित वॉर रूम को कर सकती है स्थानांतरित

15 साल से कांग्रेस के वॉर रूम के स्थान में परिवर्तन हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस जिस बंगले का वॉर रूम के रूप में प्रयोग कर रही थी, उसे इसी महीने खाली करना है. अभी यह बंगला कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य को आवंटित था लेकिन अगस्त में उनका कार्यकाल खत्म हो गया है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट... (CONGRESS, RAHUL GANDHI, SONIA GANDHI, CONGRESS WAR ROOM, POLL SEASON, GRG BUNGALOW, RAJYA SABHA, PRADEEP BHATTACHARYA, Rajya Sabha housing committee, 2024 LOK SABHA ELECTIONS)

CONGRESS
कांग्रेस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 3:51 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के वॉर रूम के नए स्थान को लेकर पार्टी के अंदरखाने में इन दिनों बहस चल रही है. क्योंकि पिछले 18 वर्षों से 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड नई दिल्ली में संचालित होने वाले वॉर रूम को इस महीने खाली करना है. बता दें कि पिछले वर्षों में 15 जीआरजी रोड बंगल विभिन्न कांग्रेस सांसदों को आवंटित किया गया था, जिन्होंने अपने घर को पार्टी के वॉर रूम के रूप में प्रयोग करने की अनुमति दी थी.

इन वर्षों में सदन में कांग्रेस की कई प्रमुख बैठकें, रणनीति सत्र के अलावा राष्ट्रीय और राज्य चुनावों का प्रबंधन यहां पर देखा गया था, लेकिन अब यह बदलने वाला है. आखिरी बार बंगाल पार्टी के राज्यसभा सदस्य प्रदीप भट्टाचार्य को आवंटित किया गया था जिनका कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो गया था.

इस संबंध में भट्टाचार्य ने बताया कि मैंने पिछले महीने राज्यसभा सचिवालय को 15 जीआरजी रोड बंगले के विस्तार के लिए तीन पत्र लिखे थे, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि बीजेपी सरकार क्या करेगी. अगर मुझे विस्तार नहीं मिला तो हमें इस महीने परिसर को खाली करना होगा.

कांग्रेस के अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक पार्टी हलकों में इस मुद्दे पर बहस हो रह है क्योंकि 15 जीआरजी रोड का पता रणनीति बनाने का पर्याय बन गया है. वहीं पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व प्रमुख भट्टाचार्य याद करते हुए कहा कि मैंने वहां कई रणनीति बैठकों में भाग लिया है. इसी क्रम में पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 15 जीआरजी रोड पार्टी प्रणाली में एक महत्वपूर्ण पता था. यहां पर सोनिया गांधी औऱ राहुल गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेता बैठकों के लिए आते थे. मैंने वहां कई बैठकों में भी भाग लिया है. उन्होंने बताया कि सोनिया के करीबी सहयोगी अहमद पटेल वॉर रूम का प्रबंधन करते थे.

नियमों के अनुसार राज्यसभा हाउसिंग कमेटी सांसदों को बंगले आवंटित करती है और सदस्य का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उसे खाली कराने का अधिकार रखती है. हालांकि कुछ मामलों में आवास समिति सदस्य को अतिरिक्त अवधि के लिए परिसर पर रहने की अनुमति दे सकती है, लेकिन बाजार दरों पर किराया लेती है जो वर्तमान में प्रति माह लाखों में होगा. पार्टी के अंदरुनी सूत्रों ने कहा कि हाउसिंग कमेटी अगर चाहे तो परिसर किसी अन्य सदस्य को भी आवंटित कर सकती है.

इसी कड़ी में एआईसीसी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि अगर सरकार प्रदीप भट्टाचार्य को विस्तार देना चाहती थी तो उन्हें उनके पत्रों का जवाब देना चाहिए था. वे अब भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन हम नहीं जानते कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, ऐसी स्थिति में जब पार्टी नवंबर में पांच विधानसभा चुनावों का सामना करेगी और 2024 के लोकसभा चुनावों की भी तैयारी कर रही है ऐसे में या तो वॉर रूम को 24, अकबर रोड स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में स्थानांतरित करना होगा या किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर या राउज़ एवेन्यू में नए कांग्रेस कार्यालय भवन में इसे बनाया जाएगा. सीडब्ल्यूसी के सदस्य ने कहा कि राउज एवेन्यू में नया कार्यालय भवन तैयार है और हम एक या दो महीने में वॉर रूम और कुछ अन्य विभागों को वहां स्थानांतरित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नया कार्यालय भवन कुछ समय से तैयार है लेकिन 24 अकबर रोड स्थित एआईसीसी मुख्यालय को राउज एवेन्यू पते कब स्थानांतरित किए जाए, इस पर अंतिम फैसला आलाकमान को लेना है.

ये भी पढ़ें - Congress Slams BJP : कांग्रेस ने फिलिस्तीन के समर्थन में CWC के प्रस्ताव का किया बचाव, बीजेपी को मोदी-वाजपेयी के शब्दों की दिलाई याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details