नई दिल्ली : कांग्रेस ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र के लिए 'काला दिन' है और वह मोदी सरकार के इस 'सुनियोजित कदम' के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ ही आगामी सोमवार से जनांदोलन भी करेगी.
पार्टी ने यह भी कहा कि अडाणी समूह के मामले और जनहित के कई अन्य मुद्दे उठाने तथा सरकार से जवाब मांगने की कीमत राहुल गांधी को चुकानी पड़ी है. अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह भारत की आवाज के लिए लड़ रहे हैं और कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं. वह शनिवार को इस विषय पर मीडिया से मुखातिब होंगे.
इस घटनाक्रम पर आगे की रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार शाम को सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में यहां स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई जिसमें आगे के राजनीतिक कदमों को लेकर चर्चा की गई.
बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'राजनीतिक कदम क्या होना चाहिए, इस बारे में (बैठक में) बात हुई. हम यह मुद्दा देशभर में लेकर जाएंगे कि राहुल जी को जानबूझकर अयोग्य ठहरवाया गया है.' उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सारा कार्यक्रम तय हो जाएगा और सोमवार से सब शुरू होगा.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने वाले विपक्षी दलों के रुख का स्वागत करती है और आगे उनसे संपर्क में भी रहेगी. उन्होंने कहा कि अब तक संसद के भीतर समन्वय था और अब बाहर भी समन्वय होगा.
रमेश ने कहा, 'इसको लेकर सहमति है कि अब हमें विपक्षी एकजुटता को व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाना चाहिए.'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मोदी सरकार को सबसे ज़्यादा डर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से लगता है. लोकतंत्र की हत्या करने लिए उन्होंने गांधी की संसद सदस्यता रद्द की है. वे सच बोलने वालों का मुंह बंद करना चाहते हैं.'
खड़गे ने कहा, 'देशवासी यह तानाशाही नहीं सहेंगे. लोकतंत्र की हिफ़ाज़त के लिए हम जेल तक जाएंगे. हम जेपीसी की मांग करते रहेंगे.'
कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, 'राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया जाना ताबूत में आखिरी कील है. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. यह मोदी सरकार का सुनियोजित कदम है, ताकि संसद में राहुल गांधी की आवाज को बंद कर दिया जाए. हम इससे कानूनी और राजनीतिक रूप से निपटेंगे. सच की जीत होगी.'
प्रियंका ने साधा निशाना :बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मीडिया के सामने आईं. प्रियंका ने कहा कि 'चाहे भाजपा के स्पोक्स पर्सन हों, मंत्री हों, सांसद हों या प्रधानमंत्री खुद, सुबह से शाम तक मेरे परिवार के बारे में, राहुल जी के बारे में, मेरे पिता जी के बारे में, मेरी माता जी के बारे में, पंडित नेहरू के बारे में कुछ न कुछ कहते रहते हैं. ये सिलसिला पुराना है. मेरे भाई ने क्या किया अडाणी का मुद्दा उठाया. संसद में सवाल पूछे, इसलिए ऐसा हुआ.'
प्रियंका ने कहा कि अडाणी पर सवालों से सरकार डरती है, इसलिए ऐसा किया. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस लड़ेगी, राहुल जी लड़ेंगे, हम सब लड़ेंगे.' कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि गांधी परिवार की रगों में जो खून दौड़ता है, उसकी एक ख़ासियत है कि यह परिवार कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा.