दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

bharat jodo yatra : खड़गे बोले, यात्रा चुनाव जीतने के लिए नहीं है - भारत जोड़ो यात्रा

135 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह और सोनवार इलाके में शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एक सार्वजनिक रैली के साथ संपन्न हुई. इस दौरान जहां पार्टी अध्यक्ष ने भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा, वहीं, कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए.

Congress President Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

By

Published : Jan 30, 2023, 3:46 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

श्रीनगर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा फैलायी गई नफरत के खिलाफ है. भारी हिमपात के बीच भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर श्रीनगर में एक रैली में खड़गे ने यह भी कहा कि राहुल जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए दृढ़ हैं.

खड़गे ने कहा, 'यात्रा चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि नफरत के खिलाफ थी. भाजपा के लोग देश में नफरत फैला रहे हैं. राहुल गांधी ने साबित किया है कि वह बेरोजगारी तथा महंगाई जैसे मुद्दों पर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक देश को एकजुट कर सकते हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और भाजपा देश में गरीब-अमीर की खाई को और चौड़ा बनाने की नीति अपना रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, '(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी, आरएसएस और भाजपा चाहते हैं कि गरीब लोग गरीब ही रहें तथा अमीर लोग और अमीर बन जाएं. 10 फीसदी लोग देश की 72 फीसदी संपत्ति लूट रहे हैं जबकि 50 प्रतिशत लोगों के पास महज तीन प्रतिशत संपदा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैली में कहा कि शुरुआत में उन्हें आशंका थी कि क्या लोग यात्रा में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा, 'मेरा भाई पिछले पांच महीने से कन्याकुमारी से पैदल चल रहा है. पहले मैंने भी यह सोचा था कि यह लंबी यात्रा है, पता नहीं, लोग बाहर निकलेंगे या नहीं. लेकिन वे हर जगह बाहर निकले. वे इसमें शामिल हुए क्योंकि देश के लोगों में एकता की भावना है.'

प्रिंयका ने कहा कि राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में प्रवेश करते वक्त उनकी मां सोनिया गांधी को एक संदेश भेजा कि वह घर जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'पूरे देश ने यात्रा का समर्थन किया. देश में जो राजनीति हो रही है, उससे देश को फायदा नहीं हो सकता. जो राजनीति विभाजित करती है वह देश को लाभ नहीं पहुंचा सकती. पदयात्रा करने वाले लोगों ने उम्मीद की एक किरण दिखायी है.'

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की उपस्थिति में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर कांग्रेस के तमाम राष्ट्रीय और प्रदेश नेता भी मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं के अनुसार, यह ध्वज जम्मू-कश्मीर में किसी भी राजनीतिक दल के कार्यालय से सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा है. इसकी ऊंचाई 75 फीट है, इसका माप 35x26 इंच है.

सुनिए यात्रा को लेकर लोगों ने क्या कहा

कार्यकर्ताओं में दिखा जोश :इस मौके पर कांग्रेस नेता जहां खासे उत्साहित नजर आए, वहीं, पार्टी सदस्य भी भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से काफी संतुष्ट नजर आए. ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा, 'राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि वह अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने नफरत खत्म की और प्यार फैलाया.' उन्होंने आगे कहा कि 'राहुल गांधी को पहले पप्पू कहते थे, आज तेजस्वी बन गए हैं और राहुल को पप्पू कहने वाले फकीर हो गए हैं.'

पढ़ें- Rahul gandhi on Bharat Jodo Yatra: जम्मू कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं, प्यार दिया, बोले राहुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details