तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को केरल के लोगों से आग्रह किया कि वे हर पांच साल पर राज्य में एलडीएफ और यूडीएफ में से किसी एक को चुनने की प्रवृत्ति को नहीं तोड़ें. उन्होंने कहा कि दशकों पुरानी इस चुनावी प्रवृत्ति से राज्य को बेहतर फायदा मिला है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोना तस्करी मामले में केरल सरकार की कार्रवाई पारदर्शी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और उनके सहयोगियों के खिलाफ सोने की तस्करी करने के आरोप लगे हैं. ऐसी स्थितियों में केंद्रीय जांच एजेंसियों की आलोचना करना ठीक नहीं है.
उन्होंने राज्य में आगामी छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, बहुत समझदारी और विवेकपूर्ण तरीके से, राज्य के लोगों ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि इन दो मोर्चों के बीच से उन्हें सबसे अच्छा विकल्प मिले.
खुर्शीद ने केरलवासियों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि राज्य में राजनीति की धर्मनिरपेक्ष विशेषताओं को सदा कायम रखा जाए. उन्होंने कहा, भारत की सुंदरता और विचारधारा पर चलिए, जो सभी धर्मों को जोड़ती है. हिंदुओं और मुसलमानों को एक साथ जोड़ती है. जैसे कि फूलों का एक सुंदर गुलदस्ता हो. यही भारत है.