दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हल चलाते हुए जारी किया वीडियो, बोले: किसान भारत की ताकत - किसान भारत की ताकत

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में किसानों और उनके परिवारों से बात की. इस बातचीत का एक वीडियो उन्होंने साझा किया. इसके साथ ही उन्होंने खेतों में हल चलाया. उनका कहना है कि किसान भारत की ताकत है.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Jul 16, 2023, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि किसान भारत की ताकत हैं और अगर हम उनकी बात सुनें और उनकी बात समझें तो देश की कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. गांधी ने हरियाणा के सोनीपत में किसानों और उनके परिवारों के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो साझा किया, जहां उन्होंने खेतों में हल चलाया था और बाद में उनके साथ रोटी भी खाई थी.

उन्होंने आठ जुलाई को सोनीपत जिले के मदीना गांव की यात्रा की थी और किसानों से उनके खेतों में बातचीत की थी. उन्होंने लघु वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि धान की रोपाई, मंजी पर रोटी-किसान हैं भारत की ताकत. सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई. वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं.

गांधी ने ट्वीट में कहा कि उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया और दिल खोल कर कई बातें हुईं. गांव की महिला किसानों ने अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर की बनी रोटियां खिलाईं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि सच्चे और समझदार हैं भारत के किसान- अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं. जरूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ डट जाते हैं, तो साथ में एमएसपी और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं. अगर हम उन्हें सुने, उनकी बात समझें, तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने किसानों के साथ पूरी बातचीत का वीडियो लिंक भी साझा किया. कांग्रेस ने ट्वीट किया कि भारत को एकजुट करने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है- उनका उगाया हुआ अनाज देश की हर थाली का हिस्सा है, लेकिन उनकी तपस्या को सही फल और सम्मान नहीं मिलता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details