बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलता देख पार्टी के सभी नेता खुशी जाहिर कर रहे हैं. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं ने भी मीडिया का सामने आ कर जीत पर खुशी जताई और विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी इस बीच मीडिया से बात की और कहा कि 'कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हो गया है और मोहब्बत की दुकान खुल गई है.' उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में गरीब लोगों ने क्रोनी पूंजीपतियों को हरा दिया. हमने यह लड़ाई नफरत से नहीं लड़ी.'
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'यह सबकी जीत है और सबसे पहले यह कर्नाटक की जनता की जीत है. हमने कर्नाटक की गरीब जनता से चुनाव प्रचार के दौरान पांच वादे किए थे. खड़गे जी, प्रियंका जी और मैंने कहा कि हम इन पांच वादों को पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरा करेंगे. मैं फिर से कर्नाटक की जनता को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि 'मैं कर्नाटक में हमारे कार्यकर्ताओं ने जो काम किया है, मैं उसके लिए उन्हें और राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं.'