नई दिल्ली : नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक टिप्पणियां थम नहीं रही हैं. गुरुवार को कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने इस संबंध में एक और ट्विट किया. उन्होंने कहा कि कल (बुधवार को), राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रांची में झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में देश के सबसे बड़े न्यायिक परिसर का उद्घाटन किया. यह एक व्यक्ति का अहंकार और आत्म-प्रचार की इच्छा है जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को 28 मई को नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करने के संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है. उन्होंने अंग्रेजी में वर्डप्ले करते हुए लिखा कि Ashoka the Great, Akbar the Great, Modi the Inaugrate.
इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने नये संसद भवन का उद्घाटन करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह उनके खुद के पैसों से निर्मित मकान का 'गृह प्रवेश' नहीं है. प्रधानमंत्री 28 मई को नये संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. मोइत्रा ने एक ट्वीट में कहा कि पदानुक्रम में भारत के राष्ट्रपति पहले स्थान पर, उपराष्ट्रपति दूसरे स्थान पर और प्रधानमंत्री तीसरे स्थान पर हैं.
पढ़ें : New Parliament Building: ओवैसी ने पीएम मोदी से की अपील, स्पीकर ओम बिरला को करने दें उद्घाटन