दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नये संसद भवन के उद्घाटन पर जयराम रमेश बोले- 'Ashoka the Great, Akbar the Great, Modi the Inaugrate'

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का कांग्रेस पार्टी समेत 20 विपक्षी दल बहिष्कार कर रहे हैं. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर थम नहीं रहा है. पढ़ें कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इस बारे में क्या कहा...

jairam-ramesh-and-mahua-moitra-on-pm-modi-and-parliament-building-inauguration
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : May 25, 2023, 10:30 AM IST

Updated : May 25, 2023, 2:04 PM IST

नई दिल्ली : नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक टिप्पणियां थम नहीं रही हैं. गुरुवार को कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने इस संबंध में एक और ट्विट किया. उन्होंने कहा कि कल (बुधवार को), राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रांची में झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में देश के सबसे बड़े न्यायिक परिसर का उद्घाटन किया. यह एक व्यक्ति का अहंकार और आत्म-प्रचार की इच्छा है जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को 28 मई को नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करने के संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है. उन्होंने अंग्रेजी में वर्डप्ले करते हुए लिखा कि Ashoka the Great, Akbar the Great, Modi the Inaugrate.

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने नये संसद भवन का उद्घाटन करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह उनके खुद के पैसों से निर्मित मकान का 'गृह प्रवेश' नहीं है. प्रधानमंत्री 28 मई को नये संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. मोइत्रा ने एक ट्वीट में कहा कि पदानुक्रम में भारत के राष्ट्रपति पहले स्थान पर, उपराष्ट्रपति दूसरे स्थान पर और प्रधानमंत्री तीसरे स्थान पर हैं.

पढ़ें : New Parliament Building: ओवैसी ने पीएम मोदी से की अपील, स्पीकर ओम बिरला को करने दें उद्घाटन

उन्होंने कहा कि सरकार संवैधानिक शिष्टता के प्रति बेपरवाह है. यह मोदीजी के खुद के पैसों से निर्मित मकान का गृह प्रवेश नहीं है. तृणमूल कांग्रेस 28 मई के (उद्घाटन) कार्यक्रम में शामिल नहीं होगी. भाजपा को शुभकामनाएं. नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजाय प्रधानमंत्री के करने पर आपत्ति जताते हुए टीएमसी ने सभी विपक्षी दलों के साथ इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

बता दें कि, नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में रार ठनी हुई है. सत्ता पक्ष जहां नये संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किये जाने को सही ठहरा रहा है वहीं विपक्ष इसे राष्ट्रपति और लोकतांत्रिक परंपराओं का अपमान बता रहा है. गुरुवार को एक और विपक्षी दल ने नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा कर दी. अब कांग्रेस, जदयू, टीएमसी सहित 20 राजनीतिक दलों ने नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है.

पढ़ें : Sengol : जानें क्या होता है सेंगोल और इस मौके पर नेहरू का क्यों किया जा रहा जिक्र

(एजेंसियां)

Last Updated : May 25, 2023, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details