दिल्ली

delhi

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : प्रियंका का ऑनलाइन संवाद, PCC बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा

By

Published : Jan 7, 2022, 9:30 PM IST

विधानसभा चुनावों की आहट के साथ ही कांग्रेस पार्टी सदस्यता (congress membership drive) को लेकर सक्रिय नजर आ रही है. इसी कड़ी में आठ जनवरी को कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी. इससे इतर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly election priyanka ganghi) के लिए चलाए गए अभियान के तहत ऑनलाइन संवाद करेंगी.

priyanka gandhi
प्रियंका गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly election 2022) के लिए चलाए गए पार्टी के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान के तहत शनिवार को लोगों के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगी.

शुक्रवार को उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान (ladki hoon lad sakti hoon abhiyaan) ने उत्तरप्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ा एक सकारात्मक एजेंडा आपके सामने रखा है. आपके समर्थन से इस अभियान को हर रोज नई ऊर्जा मिल रही है.'

प्रियंका ने बताया, 'कल दोपहर 2 बजे मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव आकर हमारे अभियान से जुड़े आपके सवालों के जवाब दूंगी.'

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान (members drive) की प्रगति की समीक्षा के लिए 8 जनवरी को अपने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रमुखों, महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ बैठक करेगी. बैठक दोपहर साढ़े तीन बजे बुलाई गई है. पहले, इस बैठक में कांग्रेस पदाधिकारी सशरीर मौजूद रहने वाले थे, लेकिन कोविड -19 मामलों में उछाल को देखते हुए, पीसीसी बैठक वर्चुअल मोड के माध्यम से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस सदस्यता अभियान : 8 जनवरी को होगी PCC की बैठक

बता दें कि कांग्रेस का सदस्यता अभियान इस समय जोरों पर चल रहा है और इसकी प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान भी चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details