दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sudip Bandyopadhyay tagrets BJP and CPM: कांग्रेस की बीजेपी और सीपीएम के साथ मिलीभगत : सुदीप बंद्योपाध्याय - बजट सत्र 2023

बजट सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा जारी रहा. वहीं, अडाणी मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने संसद भवन से लेकर ईडी कार्यालय तक मार्च भी निकाला.

Etv Bharat TMC Leader Sudip Bandyopadhyay
Etv Bharat सुदीप बंद्योपाध्याय

By

Published : Mar 15, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 1:07 PM IST

नई दिल्ली:तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कांग्रेस की बीजेपी और सीपीएम के साथ मिलीभगत करार देते हुए, कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल न होने का ऐलान किया है. तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बुधवार को कहा, हम किसी अन्य विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे हैं. टीएमसी संसद में अपने ही मुद्दों और एजेंडे पर विरोध करेगी. हमारे राज्य में, कांग्रेस की पूरी तरह से भाजपा और सीपीएम के साथ मिलीभगत है, इसलिए हम कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में हाथ नहीं मिला सकते.

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस से दूरी बनाते हुए अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने अकेले ही विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, संसद सत्र के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार और मंगलवार को विपक्षी दलों की जो बैठक बुलाई उसमें भी टीएमसी सांसद और प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. हालांकि तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर इस बैठक में 17 दलों के नेताओं ने भाग लिया था.

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने अडानी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. टीएमसी के सांसद में एलआईसी के अडानी में निवेश करने के मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं लेकिन कांग्रेस व अन्य दलों से दूरी बनाते हुए. दरअसल तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दस दिन पहले सागरदिघी विधानसभा सीट हारने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच 'दुर्भाग्यपूर्ण सांठगांठ' की बात कही थी.

पढ़ें:Budget Session 2023 : लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दो बजे तक के लिए स्थगित की गई

बता दें, इसी सिलसिले में विपक्षी दलों ने लोकसभा में जोरदार हंगामा किया. हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ राज्यसभा में भी सांसदों ने हंगामा किया.

आईएएनएस

Last Updated : Mar 15, 2023, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details