नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटाने के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के द्वारा बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने दिग्विजय सिंह के द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 की बहाली की बात कहे जाने पर कहा कि मुझे 25-50 साल तक कांग्रेस सरकार बनने का कोई आसार ही नहीं दिखता है. जब कांग्रेस सरकार ही नहीं बनेगी तो धारा 370 क्या हटेगी.
पढ़ें -पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच छिड़ा पोस्टर वॉर, कैप्टन के बाद लगे सिद्धू के होर्डिंग्स
विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह एक विशेष वर्ग के लोगों को आकर्षित करने तथा उनका वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए इस प्रकार का बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सोनिया गांधी से कहना चाहता हूं कि दिग्विजय सिंह का बयान यदि कांग्रेस का बयान है तो वो स्पष्टीकरण दें और यदि दिग्विजय सिंह का बयान है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें.
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने इस तरह की बयानबाजी पर कहा कि यह एक साजिश है, और कांग्रेस हो या आप पार्टी हो ये सब षड़यंत्रकारी लोग हैं.
इस मामले के खिलाफ अखाड़ा के सामने आने की बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. एक कांग्रेसी शंकराचार्य जरूर सामने आए हैं जिन्होंने इसकी जांच की मांग की है तो इसकी जांच की मांग के लिए तैयार हैं.