नई दिल्ली:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. प्रियंका ने बताया कि वे फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई है. उन्होंने बताया कि वे घर पर ही आइसोलेटेड हो गई हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगी.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी फिर कोरोना पॉजिटिव, दूसरी बार हुईं संक्रमित - प्रियंका गांधी कोरोना न्यूज़
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. प्रियंका ने बताया कि वे फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं और वे घर पर ही आइसोलेटेड हो गई हैं.
प्रियंका गांधी दो महीने में दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुई हैं. इससे पहले वे 3 जून को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. तब उनकी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. प्रियंका ने तब ट्वीट कर कहा था कि हल्के लक्षण के बाद कोरोना टेस्ट कराया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, तब भी वे घर पर ही आइसोलेट हुई थीं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा था.
भारत में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,047 केस सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान 19,539 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस 1,28,261 हो गए हैं. वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.94