नई दिल्ली :कांग्रेस ने मंगलवार को वरिष्ठ नेता शशि थरूर की उस विवादास्पद टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय गठबंधन 2024 का लोकसभा चुनाव जीतता है तो पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे या पूर्व प्रमुख राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
सीडब्ल्यूसी सदस्य अविनाश पांडे (CWC member Avinash Pande) ने ईटीवी भारत को बताया कि 'थरूरजी सीडब्ल्यूसी सदस्य हैं और यह उनकी निजी राय हो सकती है. लेकिन राहुलजी और खड़गेजी ने खुद कहा है कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन की जीत के बाद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन भारतीय पार्टियों द्वारा किया जाएगा. हम इस मुद्दे पर फैसला करने के लिए एक साथ बैठेंगे.'
पांडे झारखंड के एआईसीसी प्रभारी भी हैं. जहां कांग्रेस झामुमो और राजद के साथ सत्ता साझा करती है. इंडिया गठबंधन का ध्यान लोगों के मुद्दों को उजागर करना है.
उन्होंने कहा कि 'इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराने के लिए बनाया गया है. गठबंधन बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि, सामाजिक सद्भाव, संस्थानों पर हमले और जाति जनगणना जैसे लोगों के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. ये हमारे लिए असली मुद्दे और प्राथमिकता हैं, न कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार. भाजपा इन असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है, जाति जनगणना भविष्य की सरकार को विभिन्न समूहों के वितरण के अनुसार सामाजिक कल्याण नीतियां बनाने में सक्षम बनाएगी.'
उन्होंने कहा कि 'जहां तक गठबंधन के अन्य मुद्दों का सवाल है, भारत समन्वय समिति विचार-विमर्श कर रही है और उन पर काम करेगी.' एआईसीसी पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें उस संदर्भ की जानकारी नहीं है जिसमें थरूर ने उक्त टिप्पणी की है, लेकिन उन्होंने कहा कि कभी-कभी नेता दर्शकों को खुश करने के लिए कुछ टिप्पणियां करते हैं.'