शाजापुर :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के जरिए शाजापुर पहुंचे. इस दाैरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में जो सरकार देश को तेल के मामले में आत्मनिर्भर नहीं कर पाई, वह तेल की बढ़ती कीमतों पर प्रदर्शन कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 1 लाख 60 हजार करोड़ के तेल के बॉन्ड गिरवी रख दिए थे, जिस पर मोदी सरकार को प्रति वर्ष 10,995 करोड़ रुपये ब्याज देना पड़ रहा है. यह ब्याज 2025 तक देना पड़ेगा. कांग्रेस सरकार ने जो स्थिति निर्मित की है, उसे बैलेंस करने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है.
बढ़ती महंगाई पर उन्होंने कहा कि कोरोना के काल के चलते भारत ही नहीं पूरा विश्व महंगाई का सामना कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल के दाम 300 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. इसलिए पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे है.
संसद में कांग्रेस का व्यवहार निंदनीय : सिंधिया
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने संसद में उस दिन भी हंगामा किया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से संसद का परिचय कराना चाहते थे. उन्होंने कहा, हमारे देश की ही तरह मोदी का यह मंत्रिमंडल भी एक गुलदस्ते की तरह है. देश में पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को शामिल किया गया. इसमें अनुसूचित जाति के 12 सदस्यों, पिछड़ा वर्ग के 27 सदस्यों, अनुसूचित जनजाति के 8 सदस्यों को शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा, एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो महिलाओं, पिछड़ों, एससी/एसटी, गरीबों का विकास और प्रगति चाहती है. दूसरी तरफ विपक्ष है, जो गिरगिट की तरह रंग बदलता रहता है.
गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा, भाजपा पूरे देश का उत्थान चाहती है और कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का उत्थान चाहती है. भाजपा और कांग्रेस में यही फर्क है.
उन्होंने कहा, संसद के बीते सत्र में विपक्ष ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया. विपक्ष ने संसद नहीं चलने देने के लिए षडयंत्रपूर्वक प्रयास किए. देश की जनता के हित में संसद में जिन विषयों पर चर्चा होना थी, उनमें अड़चनें पैदा कीं. राज्यसभा में विपक्ष के लोग सभापति के पटल पर चढ़कर नाचे, नियमों की किताब उठाकर फेंक दी.
'सभी भारतीयों को अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट करेंगे'
अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने के मामले में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने शुक्रवार से भारत के नागरिकों को एयरलिफ्ट करना शुरू किया था. यह एयरलिफ्ट तीन दिन तक चला. सोमवार की सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने वाली थी, तब काबुल एयरपोर्ट पर गोली चली. इस दौरान काबुल एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को बंद कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की
उन्होंने कहा, सोमवार को हम जहाज नहीं उड़ा पाए. इसलिए सोमवार रात और मंगलवार को सरकार ने वायुसेना के विमान का स्तेमाल किया. वायुसेना के विमान ने 120 से 125 लोगों को भारत ले आया है. हम लोग कोई भी प्रयास नहीं छोड़ेंगे. हम हर भारतीयों को वापस भारत सुरक्षित लाएंगे. हम इसके लिए एयर इंडिया से लेकर वायुसेना का इस्तेमाल करेंगे.
2024 तक बनेंगे 100 नए हवाई हड्डे
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रभार मुझे दिया है, उसका मैं बखूबी पालन कर रहा हूं. देश के कोने-कोने में उड़ान योजना के तहत उन छोटे शहरों को भी जोड़ा जा रहा है. जिन शहरों में कभी फ्लाइट नहीं थी, वहां फ्लाइट चालू की जा रही है. 2024 तक एक हजार नए हवाई रूट तय करेंगे और 100 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे. जो दूसरी सरकारों ने 70 सालों में किया है, उससे ज्यादा केंद्र की भाजपा सरकार ने करके दिखाया है.
कश्मीर को अखंड भारत बनाने का संकल्प हुआ पूरा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर पूरा कर दिया. इसके साथ ही केंद्र सरकार राष्ट्रहित के कई काम कर रही हैं. जिसके कारण कांग्रेसियों की नींद उड़ी हुई है. उन्हें विरोध के अलावा कुछ भी नहीं सूझ रहा है.