दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार ने नहीं ली सोशल मीडिया नियमों के लिए संसद की मंजूरी: कांग्रेस - सोशल मीडिया गाइडलाइन पर कांग्रेस

कांग्रेस ने इन नियमों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं रचनात्कता के लिये 'बेहद खतरनाक' करार दिया.

congress comments on social media intermediary rule
कांग्रेस ने साधा निशाना

By

Published : Feb 28, 2021, 6:36 AM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाम कसने के लिये सरकार 'गैर सांविधिक' दिशानिर्देश लेकर आयी है, जिसके लिए संसद की मंजूरी नहीं ली गयी है तथा इसमें नौकरशाह को असीम शक्तियां दी गयी है जिसका दुरूपयोग हो सकता है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि सोशल मीडिया को बिना नियमन के नहीं छोड़ा जा सकता है. किंतु उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी आदेशों एवं गैर सांविधिक नियमों के द्वारा इसे नियंत्रित करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिये .

पढ़ें:सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दुरुपयोग को रोकने के लिये नये दिशानिर्देशों की घोषणा

उन्होंने इन नियमों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं रचनात्कता के लिये 'बेहद खतरनाक' करार दिया. गौरतलब है कि सरकार ने गुरुवार को कहा था कि समाचार प्रकाशकों, ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म और डिजिटल मीडिया के लिए 'आचार संहिता' और त्रिस्तरीय शिकायत व्यवस्था लागू होगी.

पढ़ें: सरकार ने जारी की नई सोशल मीडिया गाइडलाइन, जानें यूजर्स पर क्या होगा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details