नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर शुक्रवार से राजस्थान के उदयपुर में शुरू हो रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल आम आदमी की छवि पेश करने के लिए ट्रेन से उदयपुर की यात्रा कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने नई दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन से ट्रेन पकड़ी. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी, लोकसभा सदस्य मनिकम टैगोर सहित कई नेता मौजूद हैं.
स्टेशन पर पोर्टस एसोसिएशन ने फूलों का गुलदस्ता प्रस्तुत कर राहुल का स्वागत किया. एसोसिएशन ने ठेके पर काम देने की प्रणाली को समाप्त करने की मांग भी रखी है. राहुल ने उन्हें उनके मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने पूरी एक बॉगी बुक की थी.
चिंतन शिविर से पहले ही राहुल को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठ चुकी है. राहुल 2017-19 के बीच पार्टी अध्यक्ष रह चुके हैं. चिंतिन शिविर की बैठक में भी इस मुद्दे की गूंज सुनाई देगी. शिविर में करीब 400 नेता एकत्रित हो रहे हैं. उनका मुख्य मकसद 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करना है.
राहुल गांधी 15 मई को भाषण देंगे. उससे पहले जितनी भी चर्चाएं होंगी, राहुल उसमें हिस्सा ले सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि वह युवाओं और उन्हें सशक्त करने के मुद्दे पर बनी समिति में विशेष रूचि है. इस समिति की अध्यक्षता पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग कर रहे हैं.